लखनऊ, मई 14 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राष्ट्रीय लोकदल की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 27 मई को मथुरा में होगी। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा कि आगामी 27 मई होने जा रही प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ-साथ पार्टी के प्रदेश भर के जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष तथा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तथा विशेष आमंत्रित सदस्य भाग लेंगे। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी भी मौजूद रहेंगे। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मयंक त्रिवेदी ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय करेंगे तथा बैठक में विधानसभा चुनाव 2027 में पार्टी को बूथ स्तर तक लाने तथा वर्त...