हापुड़, मार्च 1 -- राष्ट्रीय लोकदल के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिनय चौधरी ने कहा कि युवा राष्ट्रीय लोकदल पूरे देश में संगठन को मजबूत करने का काम करेगी और किसानों की आवाज उठाकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। रालोद के नवनियुक्त युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिनव चौधरी का दिल्ली से मुरादाबाद जाते हुए युवा जिलाध्यक्ष अशोक त्यागी के नेतृत्व में हापुड़ बाईपास पर जोरदार स्वागत किया गया। युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिनव चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल किसानों की पार्टी रही है और स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह ने जिन्होंने गांव, मजदूर, किसान की एक आवाज उठाई थी। उसी विचारधारा पर राष्ट्रीय लोकदल चल रहा है। इसलिए किसान उनका एजेंडा था, एजेंडा है और एजेंडा रहेगा। चाहे जब हम सरकार में रहते है तो सरकार में रहकर सरकार से कहते हैं कि किसान का भला करो और जब सरकार से बाहर...