मुजफ्फर नगर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल ने जनपद के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में सदस्यता अभियान को गति देने के साथ प्रत्येक विस क्षेत्र में 25 से 30 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। मंगलवार को पार्टी कार्यालय पर रालोद के नगर अध्यक्ष ने नई कार्यकारिणी घोषित की। पार्टी जिलाध्यक्ष ने कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार एवं एसडीएम सदर निकिता शर्मा प्रकरण में शिवरात्रि के बाद शासन-प्रशासन स्तर पर कार्रवाई होने की बात कही। रालोद के जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मुजफ्फनगर सदर विस क्षेत्र में नगर कार्यकारिणी की तरफ से 100 से अधिक सक्रिय सदस्य को पार्टी से जोड़ने का काम किया है। जिलाध्यक्ष ने नगर अध्यक्ष राहुल कुमार की कार्यशैली की सराहना की। कहा कि जनपद के सभी छह विस क्षेत्र बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर सदर, पुरकाजी सुरक्षि...