मुजफ्फर नगर, नवम्बर 1 -- वैसे तो वर्ष 2027 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन राष्ट्रीय लोकदल वेस्ट यूपी में अपनी जमीनी स्थिति को और मजबूत करने के लिए पिछले कई माह से सदस्यता अभियान चला रखा था। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर जनपद मुजफ्फरनगर में सदस्यता अभियान का समापन हुआ। जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में करीब 36 हजार नए सदस्य बनाए गए। इनमें सबसे ज्यादा सात हजार नए सदस्य बने बुढ़ाना विस क्षेत्र में एवं अन्य पांचों विस क्षेत्र में पांच-पांच हजार सदस्य बनाए गए हैं। इतना ही नहीं पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उप्र में गन्ना मूल्य में 30 रुपये की बढ़ोत्तरी होने पर पार्टी पदाधिकारियों ने चौधरी जयंत सिंह व सीएम योगी का आभार जताया। स्थानीय सरकुलर रोड स्थित रालोद कार्यालय परिसर में पार्टी जिलाध...