मुजफ्फर नगर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरनगर। एक तरफ जहां प्रशासनिक स्तर पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने को लेकर मतदाता नामावली सूची को अंतिम रूप देने का काम चल रहा है वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक दलों के स्तर पर भी चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई। इस बीच राष्ट्रीय लोकदल ने केन्द्र व प्रदेश सरकार में गठबंधन होने के बावजूद अकेले दम पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। बकायदा पंचायत चुनाव को लेकर वेस्ट यूपी में प्रभारियों की तैनाती और जिम्मेदारी सौंप दी गई है। केन्द्र व प्रदेश की सरकार में राष्ट्रीय लोकदल सत्तासीन हैं। केन्द्र में जहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह केन्द्रीय मंत्री के पद पर आसीन हैं वहीं प्रदेश में मुजफ्फरनगर जनपद के सुरक्षित सीट पुरकाजी से विधायक निर्वाचित हुए अनिल कुमार भी कैबिनेट मंत्री हैं। जिले में र...