बिजनौर, सितम्बर 11 -- राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को रावली से बालावाली तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और वन विभाग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने गुलदार के हमलों की गंभीर समस्या पर भी बात की, जो ग्रामीणों व किसानों के लिए एक बड़ा खतरा बन गया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुखबीर सिंह गठीना ने आश्वासन दिया है कि इन मुद्दों को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी समक्ष रखा जायेगा और हर संभव मदद की जायेगी। रालोद नेताओं ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र रावली, फतेहपुर सभाचद, गलखा देवी मंदिर,बालावाली का दौरा किया और स्थानीय लोगों व बाढ़ पीड़ितों से बातचीत की। ग्रामीणों क्षेत्रों में गुलदार के हमलों की समस्या पर चर्चा की गई और किसानों की सुरक्षा के लिए उपायों पर विचार किया गया। मौके पर राष्ट्रीय लोकदल रालोद के र...