बागपत, मई 19 -- रविवार को राष्ट्रीय लोकदल के दिल्ली स्थित मुख्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने बागपत जिले के आरएलडी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से मुलाकात कर संगठन की मजबूती और क्षेत्रीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में बागपत जिले से आए प्रतिनिधिमंडल ने अपने क्षेत्र की जमीनी समस्याओं, किसानों की चिंताओं, नहरों में पानी की कमी, युवाओं के रोजगार और शिक्षा की स्थिति पर प्रकाश डाला। कार्यकर्ताओं ने यह भी अवगत कराया कि ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का समुचित लाभ लोगों तक पहुंचाने में स्थानीय प्रशासन की सुस्ती एक बड़ी बाधा बनी हुई है। जयंत चौधरी ने कार्यकर्ताओं की बातों को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि बागपत जैसे किसानों के मजबूत जनपद की समस्याओं को प्राथमिकता के ...