देवरिया, मई 30 -- देवरिया। राष्ट्रीय लोकदल नेताओं ने किसान मसीहा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की 38वी पुण्यतिथि पर सोनूघाट स्थित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। क्षेत्रीय संगठन महासचिव विपिन श्रीवास्तव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसान, दलित, मजदूर एवं समाज से वंचित लोगो के उत्थान के लिए आजीवन कार्य करते रहे। जिलाध्यक्ष रमाशंकर चौहान ने कहा कि जमीदारी उन्मूलन, चकवंदी एवं ग्रामीण विकास की अवधारणा की नींव रखी। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष लालसा यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह का मानना था कि देश का विकास गांव के खेत, खलिहानो के विकास से ही संभव है। श्रद्धांजलि सभा में उपाध्यक्ष शिवदत्त पाठक, श्यामबली आर्य, डॉ. शम्भू प्रसाद, अजय राय, बलिस्टर चौहान, उपेंद्र चौहान, आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन...