बिजनौर, अक्टूबर 14 -- सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने नगर की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर अधिशासी अधिकारी सीमा वर्मा को एक आठ सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन में प्रमुख मांग की गई कि हल्दौर क्षेत्र में बढ़ती बंदरों की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए उन्हें वन क्षेत्र में छुड़वाया जाए। इसके अलावा अड़ीं वाले तालाब का रास्ता किसानों के आवागमन के लिए सही कराया जाए तथा होली चौक स्थित फ्रीजर को दुरुस्त कराया जाए। नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि नगर की कई समस्याओं की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराने के लिए ज्ञापन सौंपा गया है। यदि जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो रालोद कार्यकर्ता आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह,मनीष चौहान, विनीत कुमार, संजीव चौहान, पवन चौहान, लक्ष्मी नारायण...