बुलंदशहर, अक्टूबर 16 -- रालोद के सदस्यता अभियान के दौरान प्रदेश में एक करोड़ से अधिक सदस्य बना चुकी है। प्रदेश सहित देश में पार्टी लोगों को जोड़ने के लिए एकता सम्मेलन का आयोजन कर रही है। सम्मेलन के माध्यम से युवाओं, महिलाओं, किसानों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों को जोड़ने का काम किया जा रहा है। रालोद सभी धर्मों और जाति के लोगों की पार्टी है। हमेशा की तरह इस बार भी रालोद पंचायत चुनाव अकेले लड़ेगी। यह बातें जिला रालोद जिला कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में रालोद के राष्ट्रीय संगठन महासचिव त्रिलोक त्यागी ने कहीं। उन्होंने कहा कि पार्टी का 14 प्रांतों में सक्रिय सदस्यता अभियान चल रहा है। त्रिलोक त्यागी गुरुवार को रालोद जिला कार्यालय पर सदस्यता अभियान की समीक्षा करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी युवा और किसानों के लिए ...