मुरादाबाद, जुलाई 18 -- राष्ट्रीय लोकदल अकेले पंचायत चुनाव लड़ेगा। इसके लिए बूथ और सेक्टर में टीमें गठित की जा रही हैं। यह जानकारी शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने कावड़ यात्रा के विरोध को औचित्यहीन बताया। इटावा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से केदारेश्वर मंदिर निर्माण की तारीफ की। बोले, बिहार के डीजीपी को कानून व्यवस्था को ठीक करना चाहिए। इससे पहले जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी से बूथ और सेक्टर कमेटियों के गठन की समीक्षा की। पंचायत प्रकोष्ठ के सदस्य इस मुद्दे पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संगठन के सदस्य अनुसूचित और कमजोर वर्ग के लोगों से समन्वय बनाने का प्रयास कर रहे हैं, इसीलिए सदस्यता अभियान की शुरुआत डॉ.बीआर आंबेडकर के जन्मदिन से हुई। समापन सरदार बल्लभ भाई ...