बिजनौर, नवम्बर 22 -- गांव चमरोला के युवा खिलाड़ी तरुण कुमार सहरावत ने 23वीं नेशनल एथलीट चैंपियनशिप की 110 मीटर हर्डल रेस में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। शुक्रवार को राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ कार्यकर्ता हरवीर सिंह एवं फैसल वसी के संयुक्त नेतृत्व में रालोद के कार्यकर्ताओं द्वारा तरुण सहरावत के निवास पर पहुंचकर उनका स्वागत कर सम्मानित किया गया। रजत पदक विजेता तरुण सहरावत का स्वागत करने वालों में राष्ट्रीय लोक दल के हरवीर सिंह, फैसल वसी, ओम सिंह, मास्टर ओमपाल, पाखी, अर्श, वकील अहमद, दिलशाद अहमद, मोहम्मद आकिब आदि उपस्थित रहे। हरवीर सिंह ने बताया कि जनपद बिजनौर के ग्राम चमरोला के प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी तरुण कुमार ने 23 में एशियाई एथलेटिक चैंपियनशिप की 110 मीटर हर्डल रेस में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीतक...