पटना, फरवरी 18 -- रालोजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोजपा संस्थापक रामविलास पासवान को भारत रत्न देने की मांग की है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि वह इसके लिए केन्द्र सरकार को अनुशंसा भेजे। उन्होंने 5 जुलाई को रामविलास पासवान की जयंती पर राजकीय अवकाश घोषित करने और पटना व हाजीपुर में उनकी प्रतिमा लगाने की भी मांग की है। श्री अग्रवाल ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर के बाद रामविलास पासवान देश के दलितों के सबसे बड़े नेता माने जाते हैं। वे बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश में जनप्रिय नेता के रूप में अपनी अलग पहचान रखते थे। 1969 में डॉ. राम मनोहर लोहिया के सानिध्य में राजनीति शुरू करने वाले पासवान ने गरीबों, दलितों, शोषितों और पिछड़ों के अधिकारों के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।

हिंदी हिन...