पटना, जुलाई 3 -- पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस का आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों के महागठबंधन में जाना लगभग तय माना जा रहा है। खुद पारस ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी रालोजपा जल्द ही महागठबंधन में शामिल होगी। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी दिनों में वह राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे और फिर अंतिम फैसला लेंगे। तेजस्वी बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होने के साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गठित महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमिटी के अध्यक्ष भी हैं। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के प्रमुख पशुपति पारस ने गुरुवार को पटना स्थित पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि रालोजपा का एनडीए से अब कोई नाता नहीं है। उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हो रहे मतदाताओं ...