पीलीभीत, अप्रैल 15 -- राष्ट्रीय पंचायती राज ग्रामप्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष बड़ागांव ग्राम पंचायत के प्रधान सचिन गंगवार ने एक्सपोजर विजिट पर महाराष्ट्र गए प्रदेश के 25 जिलों के प्रधानों संग सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे से रालेगढ़ सिद्धि में मुलाकात की। साथ ही पंचायतों को सशक्त बनाने में उनके अनुभवों को जाना। सचिन ने बताया कि अन्ना हजारे के गांव से लेकर आसपास में तीस से ज्यादा गांवों में शराब नहीं बिकती है। रालेगढ़ सिद्धि में तो नशे के खिलाफ अन्ना हजारे की मुहिम का ऐसा असर दिखा कि वहां के लोग पान बीड़ी पुड़िया सिगरेट ही नहीं बेंचते। करीब 90 साल की आयु में अन्ना हजारे के स्वस्थ काया के सवाल पर उन्होंने प्रधानों को प्रकृति के करीब रहने का सुझाव दिया। जिस कमरे में वो रहते हैं, उसको भी प्रधानों ने देखा। रालेगढ़ सिद्धि के पड़ोस के गांव में...