रांची, अप्रैल 25 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलमंत्रालय ने राय रेलवे स्टेशन पर टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस के ठहराव को स्वीकृति दे दी है। बहुत जल्द इस ट्रेन का ठहराव पुनः राय स्टेशन पर आरंभ होगा। बता दें कि वर्ष 2020 में इस स्टेशन पर टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस का ठहराव बंद कर दिया गया था, जिससे पिपरवार, बचरा, बड़काकाना और आसपास के यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता था। बचरा दक्षिणी पंचायत की मुखिया रीना देवी और सामाजिक कार्यकर्ता रवीन्द्र कुमार सिंह ने इस मुद्दे को रांची सांसद संजय सेठ के समक्ष उठाया था। सांसद संजय सेठ ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर ठहराव की मांग की थी, जिसे अब स्वीकृति मिल गई है। इस निर्णय के बाद पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के लोगों म...