वाराणसी, दिसम्बर 15 -- वाराणसी। शहर में कई भवन स्वामियों को जलकर के भारी भरकम बिल की समस्या के निस्तारण के लिए इस मंगलवार को नगर निगम का कैंप पाण्डेयपुर में लगेगा। पाण्डेयपुर आजमगढ़ रोड पर चौरा माता मंदिर के सामने गली में राय साहब बगीचा के पीछे खुले स्थान शिविर लगाया जाएगा। यह शिविर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। इसमें शिकायतकर्ताओं को आवेदन पत्र के साथ पीले कार्ड और बिल की कॉपी लेकर आना होगा। शिविर में जोनल अधिकारी, कर अधीक्षक, कर निरीक्षक समेत अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहेंगे। नगर निगम के पीआरओ संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि आसपास के मोहल्लों, कॉलोनियों के अलावा अन्य वार्डों के लोग भी आवेदन जमा कर सकते हैं। शिविर में आए आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर जांच कराकर रिपोर्ट बनाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...