रामपुर, अप्रैल 28 -- राष्ट्रीय युवा क्रान्ति मोर्चा के पदाधिकारियों ने रठौड़ा निवासी अरुण कुमार के यूपीएससी परीक्षा में चयन होने पर उनके आवास पर पहुंच कर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नलिन सिंह ने अरुण को पटका ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष नलिन सिंह ने कहा कि अरुण ने न केवल अपने गांव, बल्कि समूचे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे भी अरुण से प्रेरणा लेकर अपने सपनों को साकार करने हेतु कठिन परिश्रम करें। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता क्रान्ति शेखर सारंग, सिद्धार्थ, रितेश कुमार, संतोष पटेल आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...