रामपुर, मई 31 -- राष्ट्रीय युवा क्रान्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नलिन सिंह ने साथियों सहित जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से भेंट की। सब ने पुष्प गुच्छ देकर उन का स्वागत किया और जनपद में किये जा रहे अच्छे कार्यों के लिए दोनों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नलिन सिंह ने कहा कि जिस जनपद के अधिकारी कर्मशील होते हैं, वह जनपद निश्चित रूप से उन्नति करता है। जिस ढंग से आज की तिथि में काम हो रहे हैं, वह वास्तव में प्रशंसनीय है। इस अवसर पर संगठन के प्रांतीय प्रवक्ता एडवोकेट क्रान्ति शेखर सारंग, प्रांतीय विधिक सलाहकार एडवोकेट मोहित सिंह, मिलक नगर उपाध्यक्ष गुरुदर्शन सिंह, नगर सचिव रविंदर सिंह, शुभम पांडेय एवं भाजयुमो के जिलाध्यक्ष ऋषभ ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...