रामपुर, अप्रैल 15 -- राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा द्वारा ग्राम नवदिया स्थित मुख्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें नगर और आसपास के क्षेत्रों से आए 40 युवाओं ने भाग लिया और रक्तदान किया। सोमवार को रायुक्रांमो द्वारा आयोजित शिविर का उद्घाटन भाजपा के जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार एवं उप जिलाधिकारी सुनील कुमार द्वारा फीता काट कर एवं डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया।इस अवसर पर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नलिन सिंह ने कहा कि डॉ. आंबेडकर न केवल संविधान निर्माता थे बल्कि एक ऐसे क्रांतिकारी विचारक थे।जिन्होंने समाज को समानता, न्याय और स्वतंत्रता का मार्ग दिखाया। आज उनके बताए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। रक्तदान जैसे कार्य से हम मानवता की सेवा कर सकते हैं। किसी जरूरतमंद की जान बचाना, सबसे बड़ा...