ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, जून 3 -- यमुना प्राधिकरण ने मथुरा का मास्टर प्लान 2031 (फेज-2) मंजूर होने के बाद राया हेरिटेज सिटी के लिए भूमि खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल 200 एकड़ जमीन खरीदी जाएगी, जिसमें से 137 एकड़ के लिए किसान सहमति दे चुके हैं। हालांकि, हेरिटेज सिटी के लिए फिलहाल जमीन के रेट तय नहीं हैं। आगामी बोर्ड बैठक में नए रेट पर मुहर लगेगी। प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि जुलाई 2025 तक राया हेरिटेज को विकसित करने के लिए कंपनी का चयन किया जाएगा। कंसेशन एग्रीमेंट के बाद 90 दिन के अंदर कंपनी इसका निर्माण शुरू कर देगी। ऐसे में अगस्त तक हेरिटेज सिटी की नींव रखे जाने की उम्मीद है। भूमि अधिग्रहण और खरीद की प्रक्रिया तेज करने के लिए मथुरा के गीता शोध संस्थान में प्राधिकरण का क्षेत्रीय कार्यालय भी शुरू हो गया है। यहां पर ओएसडी शि...