मथुरा, नवम्बर 17 -- मरीजों का जीवन बचाने के लिए रक्तदाता रक्तदान कर रहे हैं। इसमें सामाजिक संस्थाओं का सहयोग भी महत्वपूर्ण है। शहरी क्षेत्र निवासी एवं राया निवासी रक्तदाता ने ब्लड बैंक पहुंचकर डोनेशन किया। निजी हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज को ब्लड की जरूरत चिकित्सक द्वारा बताई गई। रक्तदाता फाउंडेशन के सदस्यों से संपर्क किया। मरीज के लिए रक्तदाता लोकेश ने राया से आकर जंबो पैक रक्तदान किया। एक अन्य मरीज को चिकित्सक द्वारा जंबो पैक की आवश्यकता बताई। उपचार के दौरान कराई गई ब्लड जांच में प्लेटलेट्स कम आईं। इसके लिए रक्तदाता फाउंडेशन के अमित गोयल का नंबर देकर उनसे संपर्क करने को कहा। परिजन ने अमित से संपर्क किया। ग्रुप में भी इसकी सूचना शेयर की। स्टार प्लेटलेट्स दाता शौर्य कुमार ने ब्रजवासी ब्लड बैंक पहुंचकर जंबो पैक रक्तदान किया। इसमें शुभम अग्र...