मथुरा, जून 2 -- राया। राया क्षेत्र अंतर्गत सैनी कॉलोनी में स्थित एक निजी हॉस्पिटल में डिलीवरी के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। महिला की मौत होने पर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। हंगामा देख चिकित्सक हॉस्पिटल छोड़कर चला गया। गांव सिमाना निवासी शशिपाल की पत्नी अनिता (24) को परिजन डिलीवरी हेतु प्राइवेट हॉस्पिटल में रविवार सुबह लेकर भर्ती किया था। प्रसव के दौरान प्रसूता एवं बच्चे की मौत हो गयी। प्रसूता की मौत होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। इससे अफरा-तफरी का माहौल रहा। हंगामा देख चिकित्सक एवं स्टाफ अस्पताल छोड़कर इधर-उधर हो लिए। इधर हंगामे की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल, कस्बा इंचार्ज निशांत पायल मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित परिजनों एवं लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। बताया...