गुड़गांव, जनवरी 29 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सोहना ब्लॉक के गांव रायसीना और अलीयर में अवैध रूप से पनप रही कॉलोनियों में बुधवार को नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग का बुलडोजर चला। तोड़फोड़ के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। इसके चलते किसी तरह का विरोध सामने नहीं आया। तोड़फोड़ के दौरान ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में इस विभाग के सहायक नगर योजनाकार अनिश ग्रोवर मौजूद रहे। डीटीपीई अमित मधोलिया के नेतृत्व में तोड़फोड़ दस्ता पहले गांव रायसीना में पहुंच गया। यहां 60 एकड़ में दो फार्म हाउस कॉलोनियां विकसित हो रही थी। इन कॉलोनियों में 57 फार्म हाउस तैयार करने के लिए बनाई गई चारदीवारी को मलबे में मिलाया गया। इसके अलावा फार्म हाउस की चार इमारतों को बुलडोजर से जमींदोज किया गया। इसके पश्चात तोड़फोड़ दस्ता गांव अलीपुर में पहुंच गया। इस...