रांची, जुलाई 10 -- बुंडू, संवाददाता। पिछले 25 दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। रेलाडीह स्थित रायसा नदी पर पुल के ऊपर ढाई से तीन फीट पानी बहने से गुरुवार की सुबह बुंडू-राहे पथ पर आवागमन ठप हो गया। रामगढ़, पुरुलिया की ओर जानेवाली बसें और सिल्ली-मुरी से राहे बुंडू पथ पर आने वाली बसों को सोनाहातू-जामुदाग पथ से भेजा गया। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं स्कूल बसों के नहीं चलने से निजी विद्यालयों में पढ़ानेवाले बच्चे आधे रास्ते से घर लौट गए। दो पहिए वाहनों से राहे और सोनाहातू प्रखंड क्षेत्रों में जानेवाले सरकारी विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को 30- 40 किमी घूमकर जाना पड़ा, इससे उन्हें बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने में काफी देरी हुई। हालांकि दोपहर बाद बारिश रुकने से कारण दो बजे तक रायसा नदी का जलस्त...