संभल, जुलाई 11 -- शहर के ऐतिहासिक रायसत्ती तीर्थ स्थल की भूमि को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद पांच दुकानदारों ने स्वयं अपनी दुकानें तोड़ दी थीं। मगर अब मंदिर के पुजारी परिवार द्वारा उसी भूमि पर पीछे खिसकाकर दोबारा निर्माण कार्य शुरू करने की बात सामने आई है, जिस पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि यह दोबारा निर्माण मंदिर की पवित्रता और सार्वजनिक स्थल की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है। लोगों ने इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई है और मांग की है कि मंदिर भूमि की पूरी तरह सुरक्षा की जाए और किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न होने दिया जाए। प्रशासन ने पहले चरण में सभी पांच दुकानदारों को अवैध कब्जे के लिए नोटिस जारी किया था, जिसके बा...