संभल, जुलाई 16 -- राष्ट्रीय भ्रष्टाचार दमन परिषद भारत के पदाधिकारी मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने संभल के रायसत्ती मंदिर में हो रहे दुकानों के अवैध निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा। बाद में उन्होंने डीएम से मिलकर समस्या को प्रमुखता से रखा। दमन परिषद ने कहा कि प्राचीन भागीरथी तीर्थ रायसत्ती मंदिर पुरात्तव विभाग द्वारा संरक्षित है आराजी पर पुजारियों व भूमाफियाओं की मिली भगत से मंदिर की चारदीवारी के अंदर अवैध दुकानों का निर्माण बिना किसी सक्षम अधिकारी से अनुमति व बिना नक्शा पास कराये ही अवैध रूप से एक विशेष वर्ग को बेच दी गई है। जिस पर वर्तमान में अवैध निर्माण तेज गति से चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा दी गई है। इस पर अभी तक कोई संज्ञान नहीं ...