संभल, जुलाई 12 -- संभल के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल रायसत्ती तीर्थ (भगीरथी रायसत्ती मंदिर) में अवैध निर्माण को लेकर राष्ट्रीय भ्रष्टाचार दमन परिषद भारत ने शनिवार को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को एक गंभीर शिकायती पत्र भेजा है। संस्था ने मंदिर परिसर में हो रहे कथित अतिक्रमण और अवैध दुकानों के निर्माण को लेकर प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए हैं। परिषद के सामाजिक कार्यकर्ता अमित गौतम द्वारा भेजे गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि यह तीर्थस्थल पहले सरकारी अनुदान से मरम्मत, चाहरदीवारी और सौंदर्यीकरण के अंतर्गत संरक्षित किया गया था। लेकिन अब कथित भू-माफिया गिरी परिवार द्वारा इस धार्मिक स्थल को अपनी निजी संपत्ति बताते हुए उसकी बाउंड्री वॉल के भीतर अवैध रूप से दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि उक्त दुकाने...