हल्द्वानी, फरवरी 16 -- हल्द्वानी। भाजपा में मंडल अध्यक्ष के चुनावों को लेकर हलचल तेज हो गई है। कालाढूंगी मंडल से दो दावेदार, कोटाबाग, मुखानी व बिठौरिया मण्डल से सात-सात और लामाचौड़ मण्डल से पांच दावेदार सामने आए हैं। रविवार को पार्टी पर्यवेक्षक रायशुमारी के लिए मंडलों में पहुंचे। भाजपा मंडल अध्यक्षों के चुनाव की रायशुमारी के लिए नगर निगम रुद्रपुर के पूर्व महापौर रामपाल सिंह, किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौहान एवं महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष रश्मि रस्तोगी पर्यवेक्षक के रूप में कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के कोटाबाग मंडल, कालाढूंगी मंडल, लामाचौड़ मण्डल, बिठौरिया मण्डल, मुखानी मंडल पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने सभी का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस दौरान पर्यवेक्षकों ने कहा कि 20 फरवरी तक मंडल अध्यक्षों का चुनाव होना है। इस बार 3...