रिषिकेष, जून 8 -- वीकेंड पर साहसिक पर्यटन और सुकून के लिए ऋषिकेश का रुख करने वाले पर्यटकों का मजा यातायात जाम किरकिरा कर रहा है। वाहनों के अत्याधिक दबाव के चलते पुलिस का यातायात प्लान भी बेअसर नजर आ रहा है। स्थानीय लोगों को रोजमर्रा के कामकाज के लिए गांव से शहर तक जाना भी मुसीबत हो गया है। रविवार को नेपालीफार्म डायर्वजन प्लान से श्यामपुर रेलवे फाटक तक दिन में लोकल व सवारी वाहनों को आवाजाही में राहत मिली, लेकिन श्यामपुर में हाट बाजार पहुंचते ही पुलिस चौकी तक वाहन रेंग-रेंगकर चले। यहां किसी तरह से जाम से निकलते हुए वाहन ऋषिकेश की तरफ बढ़े तो हरिद्वार बाईपास मार्ग पर योगनगरी रेलवे स्टेशन पहुंचते ही फिर से वाहनों की कतार लग गई। डायवर्जन के बाद भी ऋषिकेश में इंद्रमणि बडोनी चौक वाहनों से पैक रहा है। जबकि, शहर के मुख्य मार्ग पर भी वाहन दिनभर जाम...