रिषिकेष, जून 9 -- चारधाम यात्रा और पर्यटक सीजन को लेकर ऋषिकेश में सोमवार को भी वाहनों का भारी दबाव रहा। वीकेंड निपटने के चलते राहत की उम्मीद कर रहे स्थानीय लोगों को तीसरे दिन भी जाम से निजात नहीं मिली। यात्री व पर्यटक वाहनों की कतार हरिद्वार बाइपास मार्ग पर लगी दिखी, जिससे दिनभर इंद्रमणि बडोनी चौक पैक रहा। आंतरिक मार्गों तक ट्रैफिक व्यवस्था पटरी से उतरी नजर आई। सोमवार सुबह सात बजे से ही जाम लगने का सिलसिला शुरू हुआ, जिसकी शुरुआत रायवाला में नेपालीफार्म से हुई। यहां से पर्यटक व यात्री वाहन किसी तरह से श्यामपुर पहुंचे तो रेलवे फाटक क्रॉस करते हुए फिर से वह जाम से घिर गए। रेंग-रेंगकर वाहन श्यामपुर पुलिस चौकी तिराहे का पार कर आगे बढ़े। हरिद्वार बाइपास मार्ग पर योगनगरी रेलवे स्टेशन पहुंचने के साथ ही वाहनों की लंबी कतार लग गई। गौरा देवी और इंद्...