रिषिकेष, नवम्बर 12 -- रायवाला में गोशाला, नंदी शाला और एबीसी (एनिमल बर्थ कंट्रोल) सेंटर निर्माण के लिए नगर निगम प्रशासन ने 13 बीघा भूमि का समतलीकरण शुरू कर दिया गया है। तीन दिन के भीतर सभी निर्माण कार्यों का एस्टीमेट तैयार होने का दावा अधिकारियों ने किया है, जिसके बाद यहां निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति को फाइल शासन को भेजी जाएगी। इसमें अभी सुरक्षा दीवार को निर्माण निगम स्तर से ही शुरू कर दिया जाएगा। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 40 वार्डों में निराश्रित पशुओं की समस्या से निजात के लिए अक्तूबर माह में 13 बीघा राजस्व भूमि हस्तांतरित की गई है। नगर निगम के खाते में आई इस भूमि पर गोशाला, नंदी शाला और एबीसी सेंटर का निर्माण प्रस्तावित है। जमीन पर तीनों ही निर्माण कार्यों के लिए निर्माण अनुभाग एस्टीमेट तैयार करने में जुट गया है, जो कि तीन दिन में प...