सहारनपुर, जून 22 -- रायवाला बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने सख्त रख अपनाने का निर्णय लिया है। नाले-नालियों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए दुकान के बाहर थलों पर निशान लगाए जाएगें। निशान लगाने के पांच दिन के भीतर यदि दुकानदारों ने स्वयं अतिक्रमण न हटाया तो एक जुलाई से निगम द्वारा कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया जायेगा। अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा के नेतृत्व में निगम अधिकारी रायवाला पहुंचे। निगम अधिकारियों ने व्यापारियों को बताया कि उनके द्वारा नाले-नालियों पर बनाये गए थलों/स्लैप के अतिक्रमण के कारण नालियों की सफाई नहीं हो पा रही है। जिससे वर्षा ऋतु में बाजार में जलभराव हो जाता है। अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा ने बताया कि नाली-नालों पर बनाये गए थले/स्लैप पर निगम द्वारा शनिवार रात से निशान लगाये जायेंगे। निशान लगाने के पांच दिन के भीत...