सहारनपुर, जुलाई 29 -- सहारनपुर। रायवाला बाजार में सड़क के बीचोबीच खड़े खंभे को लेकर उठे विवाद के बाद अब कार्रवाई की पहल शुरू हो गई है। उल्लेखनीय है कि 21 जुलाई को सर्किट हाउस में ऊर्जा विभाग की विकास योजनाओं की प्रगति को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। बैठक के दौरान नगर विधायक राजीव गुम्बर ने रायवाला बाजार में सड़क के बीच खड़े बिजली के खंभे को लेकर अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था। उन्होंने नाराजगी जताते हुए 50 हजार रुपये की नकदी की गड्डी टेबल पर रख दी और विभागीय अधिकारियों को तुरंत खंभा हटाने के निर्देश दिए थे। विधायक के इस रुख के बाद विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खंभा हटाने की तारीख तय कर दी है। अधिशासी अभियंता अविनाश कुमार ने बताया कि मंगलवार को रायवाला कपड़ा मार्केट स्थित प्रताप नगर चौक पर सड़क के बीच में स्थित व...