रिषिकेष, दिसम्बर 1 -- प्रतीतनगर के ग्राम प्रधान राजेश जुगलान ने सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने प्रतीतनगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया और उनके समाधान हेतु आवश्यक कदम उठाने की मांग की। ग्राम प्रधान राजेश जुगलान ने ग्रामीण क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की स्थापना को अत्यंत आवश्यक बताते हुए कहा कि स्थानीय निवासी लंबे समय से इस सुविधा की मांग कर रहे हैं। कॉलेज की स्थापना से क्षेत्र के युवाओं को शिक्षा के अधिक अवसर उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम सभा प्रतीतनगर-रायवाला क्षेत्र को कुंभ मेला क्षेत्र में शामिल करने का अनुरोध किया। कहा कि यदि क्षेत्र को कुंभ मेला क्षेत्र में शामिल किया जाता है तो यहाँ के विकास के लिए कुंभ ...