शाहजहांपुर, दिसम्बर 29 -- निगोही, संवाददाता। एनपीएल-टेन टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में रायल्स चैलेंजर्स ने सनराइजर्स को 28 रन से हराकर जीत अपने नाम की। सुबह दस बजे शुरू हुए मैच में सनराइजर्स के कप्तान शादाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी रायल्स चैलेंजर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 146 रन बनाए। टीम की ओर से आतिफ ने 28, सोहराब ने 27 और उपांश ने 18 रनों का योगदान दिया। सनराइजर्स की ओर से शादाब ने 5 और अन्नू ने 2 विकेट झटके। 147 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की पूरी टीम 15.3 ओवर में 118 रन ही बना सकी। टीम की ओर से मकसूद ने 34 और सौरभ ने 15 रन बनाए। रायल्स चैलेंजर्स की तरफ से कैफ ने 3 और सैम व सोहराब ने दो-दो विकेट लिए। मैच में शानदार गेंदबाजी और प्रभावशाली प्र...