जमशेदपुर, जून 16 -- नवयुवकों क़ो सशक्त बनाने और उनमें नेतृत्व करने की क्षमता क़ो विकसित करने के उद्देश्य से जमशेदपुर के रोटरी क्लब द्वारा शेन इंटरनेशनल स्कूल में रोटरी क्लब इंटरेक्ट फेस्टिवल रायला 2025 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जमशेदपुर के 8 स्कूलों के लगभग 150 छात्र शामिल थे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैप्टन रणविजय सिंह उपस्थित थे। रोटरी क्लब जमशेदपुर की अध्यक्ष शिवानी गोयल और शेन इंटरनेशनल स्कूल की उप प्राचार्या टैंडरिमा बनर्जी ने मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया और इस कार्यक्रम की अनिवार्यता पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों ने अनेक रचनात्मक गतिविधियों में भाग लिया, जिसमें समाचार पत्रों से ड्रेस डिजाइन करना और 'विकास के पहाड़' ' ग्रह को बचाओ ' और ' रास्ता रोशन करो ' जैसे विषयों पर एक साम...