जमशेदपुर, नवम्बर 2 -- रायरंगपुर और बादामपहाड़ स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा बढ़ाने का काम 15 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। चक्रधरपुर मंडल के ओडिशा क्षेत्र स्थित इन दोनों स्टेशनों के विकास कार्यों पर रेलवे की कड़ी नजर है। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्यों को तय समय सीमा में समाप्त करने के निर्देश दिए हैं। दोनों स्टेशनों का विकास अमृत भारत स्कीम के तहत किया जा रहा है। मंडल प्रशासन का प्रयास है कि 15 दिसंबर के बाद स्टेशन पूरी तरह विकसित रूप में यात्रियों के लिए उपलब्ध हो, ताकि रेलवे बोर्ड की योजना के अनुरूप सभी मूलभूत सुविधाएं यहां दी जा सकें। बताया बताया जाता है कि रायरंगपुर और बादामपहाड़ स्टेशनों से टाटानगर के लिए रोज तीन जोड़ी मेमू ट्रेनें चलती हैं। साथ ही शालीमार और राउरकेला से साप्ताहिक एक्सप्रेस ट...