रायबरेली, अप्रैल 9 -- जायस कोतवाली क्षेत्र के तामामऊ गांव में बीते सोमवार को हुई थी मारपीट की घटना मृतक की पत्नी की ओर से दी गई तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जायस,संवाददाता। अमेठी जिले के जायस कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बीते सोमवार को पुरानी रंजिश को लेकर पारिवारिक विवाद हो गया। इसमें युवक को उसके चाचा और चचेरे भाइयों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। बीच-बचाव के लिए पहुंचे पिता और मां पर भी हमला करके उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी तिलाई पहुंचाया। हालत नाजुक होने पर उसे एम्स में भर्ती कराया गया। मंगलवार को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया। मृतक की पत्नी की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। कोतवाली क्षेत्र के तामामऊ गांव के रहने वाले रामशंकर का ...