रायबरेली, अप्रैल 19 -- रायबरेली, संवाददाता। हमे हक की लड़ाई के लिए सड़क पर आना होगा। संवैधानिक रथ यात्रा लेकर पहुंचे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री मत्स्य डा. संजय निषाद ने उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है। उन्होंने जनपद में सात जगहों पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। सरेनी में शनिवार को सवैधानिक रथ यात्रा लेकर क्षेत्र के पहुरी गांव पहुंचे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने कहा कि दो सौ सीटे ऐसी हैं जहां पचास हजार से अधिक मल्लाहों व निषादों की जनसंख्या है। हम न्याय यात्रा के माध्यम से 75 जिलों में जाएंगे और निषादों व मल्लाहो को जागरूक करेंगे । प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी ने हम सबको सम्मान दिया है। बच्चों की शिक्षा व नौकरी भी देंगे। प्रधानमंत्र...