रायबरेली, फरवरी 22 -- -जिले में एलयूसीसी सोसाइटी ने 2016 में हर ब्लॉक स्तर पर जन सुविधा केन्द्र खोले थे -जनपद के हर ब्लॉक मुख्यालय पर खोले गए सोसाइटी के केन्द्र -जमा किए गए रुपयों के भुगतान को लेकर ब्लॉक स्तर पर तैनात कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन रायबरेली, संवाददाता। करीब आठ साल पहले खोली गई एलयूसीसी सोसाइटी के दफ्तर बंद किए जाने से लोगों के जमा करोड़ों रुपये फंस गए। कई महीने से चक्कर काट रहे लोगों का सब्र टूट गया और शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। भुगतान की मांग की। कहा कि अधिकारियों के फोन बंद हैं। किसी तरह का संवाद नहीं हो रहा। जिले में एलयूसीसी सोसाइटी ने 2016 में हर ब्लॉक स्तर पर जन सुविधा केन्द्र खोले थे। इसमें लोगों के खाते खोलकर बैंक की तरह सुविधाएं दी जाने लगी। जन सुविधा केन्द्रों पर कर्मचारी तैनात किए गए। इसस...