मिर्जापुर, मार्च 8 -- अदलहाट, हिन्दुस्तान संवाद । थाना क्षेत्र के मूसेपुर गांव निवासी सुपरवाइजर का रायबरेली स्थित फ्लोर मिल में गुरुवार की रात सीढ़ी से उतरते समय अचानक गिरने से मौत हो गई। शुक्रवार को युवक का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। थाना क्षेत्र के मूसेपुर गांव निवासी 30 वर्षीय रामआशीष पुत्र मुन्नू यादव रायबरेली फ्लोर स्थित मिल्स प्राईवेट लिमिटेड अमवन रोड रायबरेली फ्लोर मिल में 12 वर्ष से सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था। गुरुवार की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे पिता मुन्नू को कम्पनी से फोन आया कि रामआशीष सीढ़ी से नीचे गिर गए हैं। उसके ठीक दस मिनट बाद सूचना मिली कि रामआशीष की मौत हो गई है। मौत की सूचना मिलने पर परिवार के लोग रायबरेली के लिए रात में ही रवाना हो गए। मृत युवक के भाई जगदीश प्रसाद ने घटना की जानकारी थाना मिल एरिया जनपद रायबरेली क...