रायबरेली, अप्रैल 19 -- खीरों, संवाददाता। कस्बा स्थित क्षेत्र की अग्रणी शिक्षण संस्था दुर्गा बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में नि:शुल्क विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री दुर्गा बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के संस्थापक रहे स्व. श्री नारायण शुक्ला उर्फ तकाबी बाबू की चतुर्थ पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में सात जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लेते हुए वैवाहिक बंधन में बंधे। शनिवार को इंटर कॉलेज में आयोजित हुए कार्यक्रम में सात जोड़े शादी के बंधन में बंधे। सभी सातों जोड़ों को घर-गृहस्थी में उपयोग होने वाले सभी उपयोगी सामान दहेज के रूप में देकर उनका कन्यादान किया गया। वैदिक विधि-विधान से सभी शादियां संपन्न हुईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...