रायबरेली, फरवरी 15 -- रायबरेली। राष्टीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से जिले में चल रही डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल एक डॉक्टर को साइबर अपराधियों ने शिकार बनाया। झारखंड के रहने वाले साइबर अपराधियों ने फोन करके उक्त डॉक्टर से रुपए मांगे। स्वयं को ठगी का अहसास होने पर उसने सीएमओ को शिकायती पत्र दिया। सीएमओ ने मामले की सूचना एसपी को दी। इसके बाद मामले की जांच साइबर थाना प्रभारी को दी। एसपी डॉ यशवीर सिंह की ओर से साइबर थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि राष्टीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से स्वास्थ्य विभाग में चल रही डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया में झारखंड के रहने वाले साइबर अपराधियों के द्वारा एक डॉक्टर को फोन करके रुपए नौकरी दिलाए जाने के नाम पर रुपयों की मांग की गई। एसपी के निर्देश पर इस मामले की जांच पड़ताल कर दी गई है। एएसपी संजीव सिन्हा ने ...