नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- घोसी (मऊ) हिन्दुस्तान संवाद। यूपी के रायबरेली और सहारनपुर के बाद अब मऊ में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। घोसी कोतवाली क्षेत्र के कटिहारी गांव में सोमवार की देर रात पूजा पंडाल के सामने ही दीवाली पर पटाखा छोड़ने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डण्डे और ईंट-पत्थर चले। इसी दौरान लाठी-डंडे से एक युवक की बेरहमी से पिटाई करके मौत के घाट उतार दिया गया। मारे गए युवक के परिजनों की तहरीर पर सात नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तनाव को देखते हुए भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। इससे पहले रायबरेली में चोर समझकर दलित युवक हरिओम की हत्या कर दी गई थी। वहीं, सहारनपुर में पिकअप चालक हामिद को पीट-पीटकर मार डाला गया था। कटिहारी गांव के पश्चिमी तरफ लक्ष्मी...