रायबरेली, मई 15 -- रायबरेली, संवाददाता। रायबरेली परशदेपुर मार्ग पर बुधवार देर रात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। जांच के बाद डॉक्टर ने दो घायलों को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल तीसरे युवक का इलाज शुरू हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की खबर मृतक के परिजनों को मिलते ही रोते बिलखते परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। मिल एरिया थाना क्षेत्र के गजोधरपुर मजरे मलिकमऊ गांव के रहने वाले 35 वर्षीय विशाल यादव पुत्र तेज बहादुर अपने एक साथी 30 वर्षीय करन पासी पुत्र रामकेश के साथ डीह थाना क्षेत्र के किसी गांव में गए थे। वापस लौटते समय बाइक सवार दोनों युवकों के साथ एक तीसरा युवक भी बाइक में साथ में बैठ गया। वापस लौटते समय रायबर...