रायबरेली, जून 21 -- सरेनी/भोजपुर संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सूचना मृतका के मायके वालों को दी। सूचना मिलते ही बहन के घर पहुंचे मृतका के भाई ने बहन की गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर जांच शुरू कर दी और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। क्षेत्र के पूरे सुकुरू मजरे कुटिया एहतमाली गांव के रहने वाले संतोष की 40 वर्षीय पत्नी अनीता की संदिग्ध परिस्थितियों में ससुराल में मौत हो गई। विवाहिता की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने घटना की सूचना मृतका के मायके वाले को दी। सूचना पाते ही बहन के घर पहुंचे मृतका के भाई शिवकुमार निवासी देवहसन खेड़ा मजरे डोमनपुर थ...