रायबरेली, जून 21 -- अमावां,संवाददाता। मिल एरिया थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने थाने में तहरीर देकर पड़ोस में रहने वाले युवक पर शादी का झांसा देकर एक साल तक दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने थाने में तहरीर देकर पड़ोस में रहने वाले एक युवक हेमंत पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसका युवक के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान हेमंत ने युवती को शादी का झांसा देकर एक साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया। बीते एक हफ्ते पहले हेमंत ने युवती से शादी करने से इनकार कर दिया तो बात बिगड़ गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी हेमंत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताय...