रायबरेली, अप्रैल 19 -- रायबरेली, संवाददाता। वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर आयोजित प्रबुद्ध समागम का आयोजन वैदिक इंटर कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सचान रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी ने की। कार्यक्रम के संयोजक सहसंयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ दिलीप द्विवेदी ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन एक ऐसा प्रधानमंत्री का विजन है। जिससे भारत देश के एक बड़े बजट को विकास कार्य में लगाने के लिए सुरक्षित किया जा सकता है। पूरा देश प्रत्येक वर्ष किसी न किसी बड़े चुनाव में उलझने के कारण विकास कार्यों में व सरकारी कर्मचारियों द्वारा किए जाने वाले कार्यों में फंस जाता है। वहीं कार्यक्रम ...