लखनऊ, सितम्बर 8 -- रायबरेली रोड पर पीजीआई के पास से किसान पथ तक सोमवार दोपहर भीषण जाम लग गया। यातायात पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस को व्यवस्था संभालने में पसीने छूट गए। उनके अथक प्रयास से स्थिति में कुछ सुधार तो हुआ पर वाहन रेंगते हुए निकले। वाहनों को लगभग चार किमी का सफर तय करने में एक घंटा लगा। मूसलाधार बारिश के कारण यातायात व्यवस्था ध्वस्त हुई। इस दौरान एंबुलेंस और स्कूली बस भी फंसी रहीं, जिससे मरीज और बच्चे परेशान हुए। दोपहर लगभग 12:30 बजे पीजीआई और उसके आसपास मूसलाधार बारिश होने लगी। इससे बचने के लिए बड़ी संख्या में बाइक सवार, ई रिक्शा और ऑटो वाले रुक गए। बारिश खत्म होने के बाद जब सब एक साथ निकले तो यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई। इसके कारण पीजीआई अस्पताल गेट से कल्ली पश्चिम और उतरेठिया तक लगभग चार किमी लंबा जाम लग गया। वाहनों की लंबी-ल...